आपने एग्जाम में नकल करने के बारे में तो सुना ही होगा। नकल करने के लिए छात्र अलग-अलग तरीके अपनाते हैं और वह इस कोशिश में रहते हैं की वह पकड़े न जाएं। नकल के लिए कोई ब्लूटूथ डिवाइस की मदद लेता है तो कोई अपने कपड़ों पर भी बारीकी से सवाल के जवाब लिख लेता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे छात्र के बारे में बताएंगे जिसने नकल करने के लिए मेहनत तो बहुत की, लेकिन अंत में उसकी पोल खुल ही गई। यह पूरा मामला स्पेन के मेड्रिड का है। जहां क्रिमिनल प्रोसीज़रल लॉ की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने नकल के लिए ऐसा तरीका निकाला जो काफी अनोखा था।
प्रोफेसर ने नकल मारते हुए पकड़ा
स्पेन में एक प्रोफेसर ने परीक्षा के दौरान एक छात्र को नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। इस छात्र का चीटिंग करने का तौर-तरीका बेहद नायाब था। इस छात्र ने पेन पर छोटे-छोटे नोट लिखे थे। इसके पास एक-दो नहीं कई पेन थे और सभी के ऊपर बेहद महीन अक्षरों में नोट्स लिखे थे। ये घटना स्पेन के मैलागा विश्वविद्यालय की है। लॉ के प्रोफेसर योलांडा डी लुच्ची ने ट्विटर पर इसकी फोटो शेयर की है।उन्होंने इस आपत्तिजनक कलम को बाद में जब्त कर लिया।
प्रोफेसर भी हैरान
Haciendo orden en mi despacho he encontrado esta reliquia universitaria que confiscamos a un alumno hace unos años: el derecho procesal penal en bolis bic. Que arte! #laschuletasnosoncomoantes pic.twitter.com/3J4LMn0RQF
— Yolanda De Lucchi (@procesaleando) October 5, 2022
प्रोफेसर भी चीटिंग के इस तरीके से हैरान हैं। उन्होंने कहा है कि ये किसी ‘आर्ट’ से कम नहीं था। गोंजो नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया कि कैसे उस व्यक्ति ने एक पेंसिल के ग्रेफाइट लेड को एक सुई से बदल दिया था, जिसने उसे पेन की सतह पर लिखने में मदद मिली पेन पर नोट्स लिखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इम्प्रोवाइज्ड पेंसिल की एक तस्वीर भी शेयर की गई।
हर चीज का रखा गया खयाल
A genius craved the full Spanish Law of Criminal Procedure on 10 pens some years ago, what an art! https://t.co/oNmpPnF2rL
— Sanho Chung 鍾燊豪 (@sanhochung) October 7, 2022
परीक्षा के दौरान चीटिंग के लिए हर बात का खयाल रखा गया था, जिससे कि कोई कंफ्यूजन न हो। लिहाजा प्रत्येक टॉपिक को भी सही तरीके से लिखा गया था। यदि आप ध्यान से देखें, तो कलम के अंत को काले रंग से रंगा गया है (स्याही कभी भी बीआईसी पेन में अंत तक नहीं पहुंचती है) ताकि यह काले रंग के विपरीत बेहतर दिखे।