कभी एक्टिंग में ‘गोविंदा’ को टक्कर देते थे ‘हरीश कुमार’, आज नही मिल रहा है काम करियर हो गया है ठप


हरीश कुमार 90 के दशक में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों में हमें नजर आए थे, लेकिन एक्टर ने कुछ बड़ी फिल्मों को करने के बाद बॉलीवुड को अलविदा कह दिया। आपको बता दें, हरीश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी। जहां वो हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी तमाम फिल्मों में पहले ही काम कर चुके थे। कहा जाता है कि एक्टर ने बॉलीवुड और रीजनल भाषाओं में करीब 200 से ज्यादा फिल्मों में तगड़ा काम किया है। हरीश ने 15 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म में काम किया था। एक्टर की पहली फिल्म का नाम ‘डेजी’ था।

वह एक्टर और कोई नहीं बल्कि हरीश कुमार है जिन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करिश्मा कपूर के साथ की थी बाद में वह गोविंदा के साथ भी फिल्म में नजर आए थे कई बड़ी फिल्मों का अहम हिस्सा होने के बावजूद हरीश बॉलीवुड की दुनिया से गायब हो गए। महज 15 वर्ष की उम्र में हरीश को हीरो का किरदार मिलने लग गया था हरीश की तेलुगू फिल्म प्रेम कैदी जबरदस्त हिट थी इस फिल्म को हिंदी में भी बनाया गया था जिसकी हीरोइन करिश्मा कपूर थी।

करिश्मा की डेब्यू फिल्म में था लीड रोल

करिश्मा कपूर की डेब्यू फिल्म में हरीश लीड रोल में थे इस फिल्म में हरीश की हीरोइन करिश्मा कपूर थी फिल्म प्रेम कैदी के बाद करिश्मा कपूर और हरीश के करियर ने एक नई उड़ान भर ली। 90 के दशक पर जाने-माने हीरो रह चुके हरीश को बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा उन्होंने पूरी लगन के साथ काम किया लेकिन उन्हें वह पहचान मिल ना सके जिसके वह हकदार थे।

गोविंदा के साथ काम :

गोविंदा के साथ फिल्म कुली नंबर वन में हरीश ने गोविंदा के दोस्त का किरदार निभाया था इस फिल्म में हरीश की अदाकारी की काफी सराहना की गई थी और उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। हरीश ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की थी वह उन हीरो में से एक थे जिन्होंने महिलाओं का गेट अप पर्दे पर लेने की हिम्मत दिखाई थी।

अब हो गए है गुमनाम

90 के दशक में अपनी ख़ास पहचान बनाने वाले हरीश अब गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हो गए हैं। उनकी इस गुमनामी का कारण वह खुद है लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाने वाले हरीश ने खुद पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जिसके कारण वह मोटे हो गए और उनका पूरा लुक ही चेंज हो गया जिस वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया।